Share This Page
टॉन्सिल या गलग्रंथि, कारण, लक्षण, उपचार: गलग्रंथि को हम अंग्रेजी में Tonsilitis कहते है गलग्रंथि से गले में सूजन हो जाती है।
टॉन्सिल के कारण
पुराना जुकाम बिगड़ने, जीवाणु संक्रमण के कारण और बहुत ठंडा पेय इत्यादि ले लेने पर गलग्रंथि में सूजन आ जाती है।
टॉन्सिल के लक्षण
गले में दर्द रहता है और खाना निगलने में कठिनाई होती है। सिर और सरीर में भी दर्द हो सकता है तथा बुखार भी आ सकता है।
टॉन्सिल के घरेलू उपाय
- बारीक पिसी हुई हलदी, काली मिर्च एवं मुश्क कपूर बराबर मात्रा में लेकर उन्हें तीनों के सम्मिलित वजन से दो गुने मिट्टी के तेल में डालकर 5-6 घंटे धूप में पड़ा रहने दें। अगले दिन छान कर रख लें एवं फुरेरी से गले में लगाएं।
- 50 ग्राम अलसी के बीज कूटकर 1 चम्मच घी में भून लें। ऊपर से जल डालकर पुल्टिस बना लें। जब ज्यादा गर्म न रहे, तो कपड़े पर रखकर गले पर बांधें।
- हलदी एवं बायबिडंग को समभाग लेकर कूट लें। इसमें समभाग सेंधानमक लेकर तीनों को जल में उबालें। पांच मिनट तक उबलने के बाद इसे कपड़े से छान लें एवं गुनगुना रहने पर गर्म जल से सुबह-शाम गरारे करें।
- एक गिलास गर्म जल में एक चम्मच नमक डालकर दिन में 3-4 बार गरारे करें।
- टमाटर के गर्म-गर्म सूप में काली मिर्च और काला नमक डालकर पिएं।
- गाजर के रस में काला नमक और काली मिर्च डालकर लें।
टॉन्सिल की आयुर्वेदिक औषधियां
जातीफलादि बटी, स्वल्पपीतक चूर्ण, पञ्चकोलादि गुटी, द्राक्षादि चूर्ण, व्योषादि चूर्ण, व्याघ्री घृत, निम्ब क्वाथ।
टॉन्सिल की पेटेंट औषधियां
सैप्टीलीन गोलियां (हिमालय), डीटोन्सी गोलियां (चरक)।
- 100 हिन्दी चुटकुले
- 1000 मजेदार चुटकुले
- Best friend jokes in hindi
- हंसी के चुटकुले हिंदी में
- पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
- पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics
- नक्षत्र लिस्ट - Nakshatra list in hindi
- सबसे अच्छे अनमोल वचन हिंदी में
- Unique eye catching nature dp for whatsapp
- गुहेरी का इलाज | Guheri ka ilaj
- जहर के लक्षण और इलाज
- टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का उपाय
- त्वचा पर काले धब्बे के कारण
- दस्त का घरेलू इलाज
- दांतों के रोग का घरेलू उपाय
- नपुसंकता के लक्षण व उपचार
- स्पेस फैक्ट्स इन हिंदी
- 100+ Random facts in hindi | 100 मजेदार रोचक तथ्य
- 10+ Amazing Cute Baby Photography ideas | Baby Images