पाइल्स का घरेलू उपचार
पाइल्स का घरेलू उपचार: बवासीर (Piles & Hemorrhoids) के कारण, लक्षण और घरेलू उपचार मल द्वार के अंदर और बाहर जब रक्त आने वाली शिराओं का किसी गुच्छा फूल जाए, तो चारों ओर की श्लेष्मकला एवं मांस के साथ उभार के रूप में त्वचा से बाहर गुजर आता है यही उभार पाइल्स (piles ) कहलाती है एवं ये रोग बवासीर।