शीघ्रपतन का इलाज हिंदी में | Shighrapatan ka ilaj hindi mein

Share This Page

शीघ्रपतन का इलाज हिंदी में | Shighrapatan ka ilaj hindi mein: शीघ्रपतन को अंग्रेजी में Premature Ejaculation भी कहते है।

एक औरत से सम्बन्ध बनाते समय लिंग में बिना उत्तेजना आए या उत्तेजना आने के कुछ क्षण बाद ही वीर्य स्खलित हो जाना शीघ्रपतन कहलाता है।

नपुसंकता के लक्षण व उपचार

यदि यह स्थिति लगातार चलती रहे, तो चिकित्सा जरुरी है, क्योंकि विभिन्न परिस्थितियों और मानसिक स्थिति के कारण कभी-कभी होने वाला शीघ्रपतन रोग के दायरे में नहीं आता।

शीघ्रपतन के कारण

कोई पुराना रोग, हस्तमैथुन या अधिक स्त्री समागम के कारण आई दुर्बलता शारीरिक कारणों में आते हैं।

उच्च रक्तचाप, मोटापा, हृदय रोग व मधुमेह आदि रोग तथा इनकी चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाली दवाओं के कारण भी यह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मानसिक कारणों में चिंता, भय, शोक आदि शीघ्रपतन के कारण हैं।

शीघ्रपतन का इलाज – Shighrapatan ka ilaj

  • रोगी को प्रसन्नचित व तनावमुक्त वातावरण में रखें, ताकि उसके मस्तिष्क से चिंता, शोक, भय आदि समाप्त हो। निम्न में से कोई एक उपचार करें-
  • 5-10 खजूर दूध में उबालकर सुबह-शाम लें। लेकिन इसका प्रयोग गर्मियों में न करें।
  • 24 घंटे पानी में भिगोए 5-8 गुरबंदी बादामों को पीसकर एक चम्मच देसी घी में भूनें, ऊपर से दूध डाल दें। 10-15 मिनट तक उबला हुआ दूध प्रात: व सायं रोगी को सेवन कराएं।
  • 5-8 गुरबंदी बादाम की गिरी कूटकर 1 चम्मच देसी घी में भूनें। लाल हो जाने पर 5-7 किशमिश भी घी में डाल दें और ऊपर से दूध छोड़ दें। यह दूध सुबह-शाम लें।
  • आंवले का चूर्ण और मिस्री 1-1 चम्मच मिलाकर सुबह-शाम दूध से सेवन करें।
  • अंजीर के पके हुए दो-दो फल, प्रात: एवं सायं खाएं।
  • बादाम की गिरी, किशमिश, सूखे हुए अंजीर, छोटी इलाची के दानें, चिरौंजी, पिस्ता और मिसरी सभी सम भाग लेकर बारीक पीस लें। यह चूर्ण किसी कांच के बरतन में गाय का असली घी डालकर एक सप्ताह तक धूप में रखें। दो-दो चम्मच मिश्रण सुबह दूध के साथ लें।
  • रात को त्रिफला का काढ़ा बनाकर रखें और सुबह मिसरी मिलाकर प्रयोग करें।
  • आधा चम्मच मुलेठी का चूर्ण, 1 चम्मच शहद व 2 चम्मच देसी घी मिलाकर सुबह-शाम दूध के साथ लें।
  • कच्चा नारियल 10 ग्राम एक गिलास गाय के दूध से सुबह खाली पेट लें।
  • रोज सुबह चार खजूर दूध में उबाल कर खाएं, फिर से दूध लें।

शीघ्रपतन की आयुर्वेदिक औषधियां

सिद्ध मकरध्वज, वज्र भस्म, वसन्त कुसुमाकर रस, पूर्ण चन्द्र रस, चतुर्मुख रस, अश्वगन्धारिष्ट, अश्वगन्धादि चूर्ण, मूसली पाक आदि।

पेटेंट औषधियां

डिवाइन आनन्द प्लस कैप्सूल (बी.एम.सी. फार्मा), पालरीविन फोर्ट गोलियां (चरक), एशरी फोर्ट कैप (एमिल), वीटा एक्स गोल्ड कैप (बैद्यनाथ), स्टिमूलेक्स कैप (डाबर), वीरोन गोलियां (संजीवन)।

दोस्तों हमारी सलाह यही है की शीघ्रपतन का इलाज हिंदी में | Shighrapatan ka ilaj hindi mein के साथ साथ डॉक्टर की सलाह भी जरूर ले धन्यवाद्

Leave a Comment