राजस्थान की नदियां questions: दोस्तों आज हम बात करेंगे rajasthan ki nadiyan | rajasthan ki pramukh nadiya के बारे में हम जानेंगे की राजस्थान में कितनी नदिया है (how many rivers in rajasthan) कहा कहा से बहती है और कहा जाकर गिर जाती है. या किस दूसरी नदी में जाकर मिलती है।
राजस्थान की नदियां questions
1. चंबल नदी:
पहले इस नदी का नाम चमरावती हुआ करता था कुछ स्थानों पर इसे कामधेनु भी कहा जाता है यह मध्य प्रदेश के मऊ के दक्षिण में मानपुर के पास जानापाव पहाड़ी के पास से निकलती है बल नदी पर भैंसरोड गढ़ के पास अति प्रसिद्ध चूलिया जलप्रपात है यह नदी राजस्थान के कोटा बूंदी धौलपुर और सवाई माधोपुर जिलों में बहती हुई उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मुरादगंज स्थान में यमुना में मिल जाती है इस नदी पर गांधी सागर महाराणा प्रताप सागर जवाहर सागर और कोटा बैराज बांध बने हुए हैं।
2. कालीसिंध:
यह चंबल के साथ जुड़ती हैं किस नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश में देवास के पास बागली गांव में हैं कुछ दूर मध्य प्रदेश में बहने के बाद राजस्थान के झालावाड़ में और कोटा जिले में बहती हैं आहु , उजाड़, निवाज , परवन इसके साथ मिलती हुई नदियां हैं।
3. बनास नदी:
बनास एकमात्र ऐसी नदी है जो अपना पूरा चक्कर राजस्थान में ही पूरा करती है बनास का अर्थ होता है वन की आशा यह नदी उदयपुर जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास खमनौर की पहाड़ियों से निकलती है यह नाथद्वारा, कांकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा से बहती हुई टोंक, सवाई माधोपुर के बाद रामेश्वरम के पास चंबल में गिर जाती है इससे मिलने वाली नदिया है बेडच , कोठरी , मांसी , खारी , मुरेल और धुंध।
4. बाणगंगा:
इस नदी का उद्गम स्थल जयपुर की बैराठ की पहाड़ियों से हैं यह सवाई माधोपुर और भरतपुर से बहती हुई अंत में फतेहाबाद (आगरा) के पास यमुना में मिल जाती हैं इस नदी पर रामगढ़ के पास एक बांध बनाकर जयपुर को पेयजल की आपूर्ति की जाती हैं।
5. पार्वती नदी:
यह नदी चंबल नदी से मिलती हैं इसका उद्गम स्थल मध्य प्रदेश के विंध्याचल श्रेणी के पर्वतों से हैं और यहां उत्तरी ढाल से बहती हैं यह करया हट (कोटा) के पास राजस्थान में प्रवेश करती हैं और बूंदी जिले में बहती हुई चंबल में गिर जाती है।
6. गंभीरी नदी:
यहां सवाई माधोपुर से निकलकर करौल से बहती हुई भरतपुर से आगरा जिले में यमुना में गिर जाती है।
7. लूनी नदी:
यह अजमेर के नाग पहाड़ियों से निकलकर नागौर की ओर बहती है ये जोधपुर, जालोर और बाड़मेर से बहती हुई गुजरात में प्रवेश करती हैं और अंत में कच्छ की खाड़ी में गिर जाती है बालोतरा तक इसका पानी मीठा रहता है लेकिन आगे जाकर इसका पानी खारा हो जाता है इस नदी पर बिलाड़ा के पास का बांध सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है।
8. मादी नदी:
यहां दक्षिणी राजस्थान मुख्यतः बांसवाड़ा डूंगरपुर की मुख्य नदी है यह मध्य प्रदेश के धार जिले में विंध्याचल पर्वत के अममाऊ स्थान से निकलती है उत्तर की ओर बढ़ने के बाद खांछू गांव बांसवाड़ा के पास दक्षिणी राजस्थान में प्रवेश करती है बांसवाड़ा और डूंगरपुर से बहती हुई गुजरात में प्रवेश करती है और खम्भात की खाड़ी में गिर जाती है इसकी मुख्य मिलती हुई नदियों में सोम, जाखम, अनास आदि आती है इस नदी पर बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध बनाया गया है।
9. घग्घर नदी:
यह गंगानगर जिले की मुख्य नदी है ये हिमालय पर्वत की शिवालिक श्रेणियों से शिमला के पास कालका के पास से निकलती है अंबाला पटियाला और इंसान जिलों से होती हुई राजस्थान के गंगानगर जिले में तिब्वी के पास उत्तर पूर्व दिशा में प्रवेश करती है पहले ये बीकानेर राज्य में बहती थी हनुमानगढ़ के पास भटनेर के मरुस्थलीय भाग में बहती हुई विलीन हो जाती है।
10. काकनी नदी:
नदी को काकनेय और मसूरदी के नाम से भी बुलाते हैं कुछ किलोमीटर प्रवाहित होने के उपरांत लुप्त हो जाती है बारिश ज्यादा होने पर ये काफी दूर तक बहती हुई उसका पानी लास्ट में भुज में गिर जाता है।
11. सोम नदी:
उदयपुर जिले के बिछा मेडा में यह नदी निकलती है प्रारंभ में ये दक्षिण – पूर्व दिशा से बहती हुई डूंगरपुर की सीमा के साथ-साथ पूर्व में बहती हुई बेपेस्वर के पास माही नदी में मिल जाती है।
12. जोखम नदी:
ये नदी सादड़ी के पास से निकलती है प्रतापगढ़ जिले में बहती हुई उदयपुर धारियाबाद तहसील में प्रवेश करती है और सोम नदी में मिल जाती है।
13. साबरमती नदी:
गुजरात की मुख्य नदी है जो उदयपुर जिले में बहती हैं यह पड़रारा और कुंभलगढ़ के पास से निकल कर दक्षिण की ओर बहती है।
14. काटनी नदी:
राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला पहाड़ियों से ये निकलती है मौसमी नदी है और तोरावाटी उच्छ भूमि पर यह प्रवाहित होती है ये उत्तर में सीकर और झुंझुनूं में लगभग 100 किलोमीटर बहने के उपरांत चुरू जिले की सीमा के पास गायब हो जाती है।
15. साबी नदी:
ये जयपुर के सेवर पहाड़ियों से निकलकर मानसु, बहरोड, किशनगढ़ तहसीलों में बहन के बाद गुडगांव (हरियाणा) जिले के कुछ दूर प्रवाहित होने के बाद पटौदी के उत्तर में भूमिगत हो जाती है।
16. मन्था नदी:
ये जयपुर जिले में मनोहरपुर के पास से निकलकर अंत में सांभर झील में जा मिलती है।
rajasthan ki nadiya gk question | कुछ प्रश्न और उत्तर जो आपको जानने चाहिए
घग्घर नदी किन राज्यों में बहती है उन राज्यों के नाम क्या है?
:घग्घर नदी चार राज्यों में बहती है –
हरियाणा,
हिमाचल,
राजस्थान,
पंजाब
राजस्थान के कौन से और कितने जिलों से मन्था नदी बहती है?
राजस्थान के 2 जिलों से मन्था नदी बहती है –
जयपुर,
नागौर
राजस्थान में रुपनगढ़ नदी कौन से दो जिलों से पड़ती है?
जयपुर,
अजमेर
तो rajasthan ki pramukh nadiya में आपने जानकारी हासिल कर ली है आपको काफी कुछ जानने को मिला होगा की राजस्थान में कितनी और क्या क्या कोनसी नदिया बहती है उम्मीद करता हु ये आर्टिकल पद कर आपको एक अच्छी जानकारी मिली होगी जो आपके कही न कही किसी गवर्नमेंट एक्साम्स और किसी और जगह काम आ ही जाएगी।