Share This Page
काले मस्से हटाने की विधि: मस्से किसको भी पसंद नहीं होते क्युकी यह चेहरे की सुंदरता को कम करते है इस कारण से अभी हम मस्से हटाने की विधि के बारे में सीखेंगे एवं सीखेंगे की मस्सो का कारण एवं घरेलु चिकित्सा क्या है?
मस्से क्यों होते हैं?
शरीर के कोई भी हिस्से में त्वचा से बाहर अंकुर के रूप में मस्से उभर आते हैं। ये वायरस जन्य रोग है जो ख़ास चिंता, तनाव इत्यादि मानसिक भावों के कारण ख़ास रूप से होता है।
काले मस्से हटाने की विधि
मस्से पर कुचली हुई एस्पिरिन की एक उदार मात्रा लगाएं। मस्से को डक्ट टेप से ढक दें। मस्सा गायब हो जाएगा।
- धनिया, लोध्र एवं तज समान मात्रा में लेकर जल के साथ पीसें और मस्सों पर लेप करें। धनिया अकेले भी पीसकर लगा सकते हैं।
- सीपी की राख सिरके में मिलाकर लगाएं।
- चूना एवं घी बराबर मात्रा में लेकर फेंटकर रख लें और दिन में तीन-चार बार लगाएं।
- एरंड के तेल की मालिश सुबह-शाम करें।
- अदरक का रस एवं चूना मिलाकर मस्सों पर लगाएं।
- लेमन जूस (Lemon Juice): नीबू के रस को काले मस्सों पर लगाने से वे कम हो सकते हैं। नीबू के रस को रात को सोते समय लगाने से फायदा हो सकता है।
- अलोवेरा (Aloe Vera): अलोवेरा का जेल काले मस्सों पर लगाने से उन्हें नरमी से हटाने में मदद मिल सकती है।
- निम्बू और शहद (Lemon and Honey): नीम्बू के रस में शहद मिलाकर काले मस्सों पर लगाने से उन्हें कम करने में मदद मिल सकती है।
- बेकिंग सोडा (Baking Soda): थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर काले मस्सों पर लगाने से उन्हें हटाने में मदद मिल सकती है।
- निम्बू और दही (Lemon and Yogurt): नीम्बू के रस को दही के साथ मिलाकर मास्क बना सकते हैं और इसे काले मस्सों पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। फिर धीरे-धीरे मस्सों को मसाज करें और धुला लें।
- ओटोप्लेक्सी (Microdermabrasion): यदि काले मस्से गहरे हो गए हैं, तो माइक्रोडर्माब्रेशन जैसी प्रोफेशनल तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो त्वचा की ऊपरी परत को हटाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए डर्मैटोलॉजिस्ट से परामर्श लें।
काले मस्से हटाने की आयुर्वेदिक औषधियां
काशीशादि तैल का प्रयोग तक़रीबन 2 सप्ताह तक करें।
काले मस्से हटाने की विधि
- 100 हिन्दी चुटकुले
- 1000 मजेदार चुटकुले
- Best friend jokes in hindi
- हंसी के चुटकुले हिंदी में
- पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
- पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics
- नक्षत्र लिस्ट - Nakshatra list in hindi
- सबसे अच्छे अनमोल वचन हिंदी में
- Unique eye catching nature dp for whatsapp
- गुहेरी का इलाज | Guheri ka ilaj
- जहर के लक्षण और इलाज
- टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का उपाय
- त्वचा पर काले धब्बे के कारण
- दस्त का घरेलू इलाज
- दांतों के रोग का घरेलू उपाय
- नपुसंकता के लक्षण व उपचार
- स्पेस फैक्ट्स इन हिंदी
- 100+ Random facts in hindi | 100 मजेदार रोचक तथ्य
- 10+ Amazing Cute Baby Photography ideas | Baby Images