Jokes in hindi for kids | बच्चों के लिए चुटकुले: दोस्तों आज हम लेकर आये है मजेदार बच्चों के लिए चुटकुले और ये ऐसे चुटकुले है जिन्हे पढ़कर आपको बहुत मजा आने वाला है।
बच्चों के साथ मौज मस्ती करना हर माता-पिता के जीवन का हिस्सा है। अब कभी कभी बच्चे का मूड ख़राब हो जाये तो हंसाना मुश्किल होता है। तब ऐसे में आप ये मजेदार बच्चों के लिए चुटकुले पढ़कर उन्हें सुना सकते है या पढ़ा सकते है।
Jokes in hindi for kids | बच्चों के लिए चुटकुले
मेरा कैलकुलेशन कहता है की बादाम और धोखा एक जैसा एवरेज देते है।
किसी ने पूछा कैसे?
जवाब आया – दोनों को खाने के बाद बुद्धि तेज हो जाती है।
एक बार स्वर्ग एवं नर्क के बीच का दरवाजा बिखर कर टूट गया।
फिर शैतान ने एक दिन उस टूटे दरवाजे पर खड़े होकर कहा…….
ओ इन्द्र, ये दरवाजा तो टूट गया है तो आप बनवा देना
इन्द्र ने कहा – भाई, पिछली बार हमने बनवाया था, इस बार आप बनवाओगे।
शैतान – मैं तो नहीं बनवाता, जो जी चाहे करलो।
इन्द्र – क्यों मुकदमेबाजी पर उतरते हो।
तुम्हीं बनवा दो। इन्साफ से बारी तो तुम्हारी ही है ना।
शैतान – वाह-वाह! सारे वकील तो मेरे यहां है।
दादा – पोते से – तेरी टीचर आ रही है जा छिप जा।
पोता – पहले आप छुप जाओ, आपकी मौत के बहाने मैंने २ हफ्ते की छूटी ले रखी है।
टीचर – तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया।
पप्पू – मैडम मैं हॉस्टल में रहता हू।
टीचर – तो?
पप्पू – मैडम मैं हॉस्टल में होम वर्क कैसे कर सकता हू??
हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना….
उसके बाद क्या….
दे थपड़ दे थपड़ दे थपड़
एक बच्चा गायब हो और किसी ने उसकी फोटो व्हाट्सप्प पर
शेयर कर दी की बच्चे को ढूंढने के लिए आगे फोरवोर्ड करो।
शाम को बच्चा वापस आ गया।
लेकिन आज एक साल हो गया और उसकी फोटो आज भी फॉरवर्ड हो रही है।
बच्चा जहा भी जाता है लोग उसे पकड़कर उसके घर छोड़ आते है।
लड़की के बाप ने लड़के से पूछा बताओ
अकल बड़ी या भैंस?
लड़के ने पहले तो बहुत सोचा फिर जवाब दिया,
आपने मुझे क्या पागल समझा है क्या?
DATE OF BIRTH तो बताया ही नहीं।
पप्पू – जानी अपने पैर ज़मीन पर ना रखना
फर्स ठण्डी है।
मिनी – अब चप्पल दोगे या खाओगे।
पहले प्यार होता था तो गुलाब का फूल देते थे।
आजकल तो जिओ का सिम देते है।
एक महिला अपनी सहेली से बाते कर रहीं थी,
तभी उसकी लड़की रोते हुए वहां आई।
मां ने कारण पूंछा।
वह बोली – क्लास मेँ मैडम ने पूछा की शिमला कहां है,
मैं भूल गई एवं मुझे मैडम ने पीटा।
कोई बात नहीं बेटी,
आजकल के कान्वेन्ट स्कूलों में ऐसा ही होता है।
लेकिन बेटी तुम भी अपनी चीजें यहां – वहां रखने की आदत छोड़ दो।
वक़्त पर मिलती नहीं – मां ने कहा।
सहेली बेहोश है अभी तक…
गुस्से में आकर जाट ने बनिये पर तलवार चला दी उसकी गरदन उड़ गई।
खुशकिस्मती से आस-पास कोई भी न था।
वह फौरन घर आया।
और खुद अपने बड़े बेटे को सारी बात बताकर शहर के नामी वकील के पास उसे भेज दिया।
रात को ही उसके पास डाक आ गया – सुबह पहुंच रहा हूं।
साथ में तीन चश्मदीद गवाह भी हैं।
एक इंसान ने जन्नत का दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आई – क्या आप शादीशुदा हो?
जी हां मैं हु।
तुम अन्दर आ जाओ, तुमने शादी करके इस दुनिया में काफी सजा पाई है।
दूसरे ने दरवाजा खटखटाया तो अन्दर से आवाज आई – क्या आप शादीशुदा हो।
जी हां मैं हु और मेरी तो दो बार शादी हो चुकी है – उसने होशियारी से जवाब दिया।
भाग जाओ, यहां बेवकूफो के लिए बिलकुल जगह नहीं है – अंदर से आवाज आयी।
Jokes in hindi for kids | बच्चों के लिए चुटकुले