Share This Page
गले की सूजन का घरेलू इलाज: गले की सूजन (खराश) – Pharyngitis,कारण,लक्षण,इलाज: कई बार क्या होता है की हम कुछ गरम खाते है एवं उसके कुछ देर बाद ही उसके ऊपर ठंडा खा लेते और पेय प्रदार्थ पी लेते है और जुकाम की वजह से जब कफ बनता है तब गले में खराश एवं हलकी सी सूजन आ जाती है।
गले की सूजन का कारण
गर्म खाना के साथ ठंडा लेने, खांसी हो जाने तथा जुकाम का संक्रमण गले की ओर बढ़ जाने से गले में सूजन और खराश उत्पन्न हो जाती है।
गले की सूजन के लक्षण
गले में दर्द, भोजन खाने एवं निगलने में कठिनाई, खांसी होना आदि। गले की सूजन (खराश) के लक्षण है।
गले की सूजन का इलाज | घरेलू चिकित्सा
- एक गिलास गुनगुने जल में एक चम्मच नमक डालकर दिन में चार-पांच बार गरारे करें।
- फूली हुई फिटकिरी 1 चम्मच की मात्रा में एक गिलास गुनगुने जल में डालकर उससे गरारे करें।
- दो चम्मच अजवायन को दो गिलास जल में डालकर उबालें एवं काढ़ा बना लें। थोड़ा-सा नमक डालकर हर दो-तीन घंटे के बाद गरारे करें।
- सूखा धनिया एवं मिसरी बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं। एक चम्मच की मात्रा में दिन में तीर-चार बार चबाएं।
- एक पाव (250 ग्राम) दूध में आधा चम्मच हलदी का चूर्ण उबालें एवं एक चम्मच मिसरी मिलाकर सुबह-शाम लेंवे।
- नीम की पत्तियां जल में उबालें एवं गुनगुना रहने पर उससे दिन में कई बार गरारे करें।
- थोड़ी-सी सोंठ मुंह में रखकर चूसें।
- पके-पकाये हुए शहतूत दिन में कई बार खा ले।
गले की सूजन की आयुर्वेदिक औषधियां
यष्टीमधु घनसत्व, शुंठी चूर्ण, मरिच चूर्ण का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सैप्टीलिन गोलियां (हिमालय) भी लाभदायक होती हैं।
- 100 हिन्दी चुटकुले
- 1000 मजेदार चुटकुले
- Best friend jokes in hindi
- हंसी के चुटकुले हिंदी में
- पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार
- पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics
- नक्षत्र लिस्ट - Nakshatra list in hindi
- सबसे अच्छे अनमोल वचन हिंदी में
- Unique eye catching nature dp for whatsapp
- गुहेरी का इलाज | Guheri ka ilaj
- जहर के लक्षण और इलाज
- टॉन्सिल को जड़ से खत्म करने का उपाय
- त्वचा पर काले धब्बे के कारण
- दस्त का घरेलू इलाज
- दांतों के रोग का घरेलू उपाय
- नपुसंकता के लक्षण व उपचार
- स्पेस फैक्ट्स इन हिंदी
- 100+ Random facts in hindi | 100 मजेदार रोचक तथ्य
- 10+ Amazing Cute Baby Photography ideas | Baby Images