30+ Amazing Facts about Moon in Hindi | चाँद के बारे में जानकारी

Facts about Moon in Hindi | चाँद के बारे में जानकारी:- मानव इतिहास में सदियों से चांद के साथ गहरा रिश्ता रहा है भारतीय संस्कृति में चांद को चंदा मामा कहा जाता है या करवा चौथ के दिन शादीसुदा स्त्रियाँ चांद को देखकर अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं या हमारे पुराणों में तो चांद को देवता का दर्जा प्राप्त है.

लेकिन इसके बावजूद हम चांद से जुड़ी कई बातें अब तक नहीं जानते हैं इसीलिए हम इस पोस्ट में आपको चांद से जुड़े हैं कुछ रोचक या मजेदार तथ्य बताने वाले हैं (Amazing Facts about Moon in Hindi)

साइंस रोचक तथ्य इन हिंदी

चाँद के बारे में जानकारी | Facts about moon in Hindi

  1. चांद धरती का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह (Natural Satellite) है.
  2. ऐसा कहा जाता है कि अभी से 4.53 अरब साल पहले धरती या थिया नमक ग्रह के बीच टक्कर होने से जो मलबा निकला था उसके अवशेष से चांद की रचना हुइ.
  3. हम सब बचपन से सुनते आ रहे हैं कि चांद गोल है परंतु आपको जानकर हैरानी होगी कि चांद का आकार अंडे जैसा है.
  4. चांद पर किसी भी प्रकार का वातावरण नहीं है इसी कारण वहां कोई भी आवाज सुनाई नहीं देती है.
  5. चांद का क्षेत्रफल तक़रीबन अफ्रीका के क्षेत्रफल के बराबर है यानी कि 370 लाख km².
  6. वैज्ञानिकों के मुताबिक चांद पर दिन के वक़्त अधिकतम तापमान 180 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है जबकि रात के वक़्त तापमान -150 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो जाता है.
  7. चांद धरती की 2300 मील/घंटे की रफ्तार से परिक्रमा करता है या ये धरती का एक चक्कर 27.3 दिन में पूरा कर लेता है.
  8. चांद का कोई भी प्रकाश नहीं है या ये सूरज के ही प्रकाश से रोशन होता है या इस के प्रकाश को धरती तक आने में 1.35 सेकंड का वक़्त लगता है.
  9. अगर धरती से चांद का अस्तित्व खत्म हो जाए तो धरती पर एक दिन केवल 6 घंटे का होगा.
  10. चांद का आकार इतना थोड़ा है कि धरती में चांद जितने 49 उपग्रह धरती में समा सकते हैं.

Top 10 Amazing Facts about moon in hindi – चाँद से जुड़े रोचक तथ्य

  1. सौरमंडल में इस वक़्त 64 उपग्रह हैं जिसमें से चांद का स्थान 5वां है यानी कि चार उपग्रह ऐसे भी हैं जिनका आकार चांद से भी बड़ा है.
  2. चांद का वजन तक़रीबन 81 अरब टन है.
  3. धरती से चांद की दूरी 3,84,400 किलोमीटर है.
  4. यदि बात की जाए गुरुत्वाकर्षण बल की तो चांद पर गुरुत्वाकर्षण बल धरती की तुलना में बहुत कम है.
  5. सूरज उदय या सूर्यास्त के वक़्त चांद की सतह पर धूल के बादलों (Dust Cloud) को देखा गया है या इसके पीछे कारण आज तक पता नहीं किया जा सका है.
  6. पूर्ण चांद अर्ध चांद से तक़रीबन 9 गुना ज्यादा चमकीला होता है.
  7. धरती से चांद हर साल तक़रीबन 3.80 सेंटीमीटर दूर होता जा रहा है या ये प्रक्रिया अगले 50 अरब वर्षों तक चलती रहेगी या तब चंद्रमा को पृथ्वी का एक चक्कर पूरा करने में 47 दिन का वक़्त लगेगा.
  8. धरती से चांद का सिर्फ 55% से 60% हिस्सा ही दिखाई देता है.
  9. चांद पर मौजूद सबसे ऊंची चोटी का नाम मॉन्स ह्यूजेंस(Mons Huygens) है या इसकी लंबाई करीब 4700 मीटर है.
  10. धरती से आसमान नीला दिखाई देता है जबकि चांद से आसमान काला दिखाई देता है.

Top Unbelievable Facts about moon in hindi – चाँद से जुड़ी गजब जानकारी हिंदी में

  1. जिस तरह धरती पर भूकंप को Earthquake कहा जाता है उसी तरह चांद पर भूकंप आने को Moonquake कहा जाता है.
  2. पहली बार चांद पर कदम नील आर्मस्ट्रांग(Neil Armstrong) ने रखा था जो कि NASA के Apollo 11 मिशन के बीच में चांद पर गए थे.
  3. नील आर्मस्ट्रांग ने चंद्रमा पर जब अपना पहला कदम रखा था उनके पैरों के निशान चंद्रमा की सतह पर अभी भी मौजूद है या अगले कुछ लाख वर्षों तक ऐसे ही बने रहेंगे क्योंकि चंद्रमा पर हवा नहीं है.
  4. आखरी बार चांद पर जाने वाले इंसान का नाम जीन सर्नन(Gene Cerner) है जोकि 1972 में NASA के Apollo 17 मिशन के बीच में चांद पर गए थे.
  5. यदि तुम भी खुद इंटरनेट स्पीड से दुखी हो चुके हैं तो तुम चांद पर जा सकते हैं NASA ने World Record बनाते हुए चांद पर Wi-Fi कनेक्शन की सुविधा दी हुई है या जिस की स्पीड 19Mbps है जो कि काफी बढ़िया है.
  6. चौथे स्थान पर चाँद पर झंडा फहराने वाला देश इंडिया ही है या चांद पर सबसे पहले जल खोजने वाला देश भी इंडिया है हालांकि इससे पहले काफी वैज्ञानिकों का अनुमान था कि चांद पर जल हो सकता है .
  7. इस वक़्त तक़रीबन 1,84,400 किलोग्राम मलवा मौजूद है जो कि मनुष्य निर्मित है जिसमें 70 से ज्यादा अंतरिक्ष यान या कुछ दुर्घटनाग्रस्त कृत्रिम उपग्रह(Satellite) शामिल है.
  8. चांद के गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण कि धरती पर मौजूद समुद्र में ज्वार भाटा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है.
  9. जब चाँद धरती या सूरज के बीच में आ जाता है उस वक़्त जो स्थिति उत्पन्न होती है उसे चंद्रग्रहण कहते हैं या इस बीच में धरती के कुछ हिस्से में अंधेरा छा जाता है.
  10. अब तक अपोलो मिशन के बीच में चंद्रमा से 196 टुकड़े लाए जा चुके हैं जिनका वजन तक़रीबन 382 किलोग्राम है.
  11. चांद पर अब तक सिर्फ 12 लोग ही गए हैं या वह भी सारे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री थे.
  12. चांद पर मनुष्य द्वारा छोड़े गए 96 बैग ऐसे हैं जिनमें मानव का मल, मूत्र या उल्टी है.

दोस्तों उम्मीद करते हैं आपको ये हमारी पोस्ट Facts about moon in hindi पसंद आई होगी यदि पोस्ट से जुड़े किसी शिकायत और सुझाव है तो हमें कमेंट में लिखकर जरुर बताएं।

Leave a Comment